बड़ी संख्या में दूसरे गुट के लोग एकरा मसजिद के पास जमा हो गये. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल मेन रोड पहुंचा. देर रात तक बड़ी संख्या में लोग सड़क पर मौजूद थे. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे थे.
इससे पूर्व 11 अप्रैल को भी मेन रोड में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पूरी रांची की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. मेन रोड में पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.