सभी पार्टियों ने झारखंड को लूटा
चतरा/रांची : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को भाजपा-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने लूटा है. यदि इसकी जांच करायी जाये, तो मुझे छोड़ कर सभी मुख्यमंत्री जेल में होंगे. अभी तक जितनी सरकारें बनी हैं, झारखंड के हित में नहीं, बल्कि अपने हित में काम किया है. झारखंड में 14 सीट पर चुनाव लड़ेंगे, जिसमें 12 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
उन्होंने कहा कि मोदी की हवा बकवास है. हेमंत सरकार अल्पमत में है. इसे सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हेमंत सोरेन अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं. झारखंड की जनता लोकसभा की सभी सीट पर उनकी पार्टी को यदि जीत दिलाती है तो राज्य का समुचित विकास करेंगे.