इस संबंध में जमीन की देखभाल करनेवाले कुमार राजेंद्र पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी ने बताया कि कांके रोड स्थित प्रेमसंस के समीप प्लॉट पर कब्जा करने के लिए प्रमोद नामक व्यक्ति ने अपराधियों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. उस प्लॉट पर तीन कमरे बने हुए हैं.
प्रमोद ने अपराधियों को कहा था कि उसमें रहनेवाले व्यक्ति को भाग कर जमीन पर कब्जा कर लेना है़ अपराधियों को सात हजार रुपये एडवांस दिये गये थे. शेष रकम काम होने के बाद देने की बात कही गयी थी. जमीन पर कब्जा करने आये अपराधियों की जानकारी जब कुमार राजेंद्र पांडेय को मिली, तो उन्होंने गोंदा पुलिस को सूचना दे दी़ सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कब्जा करने आये पांचों अपराधियों को धर दबोचा.