रांची/धनबाद : विधायक संजीव सिंह के निजी बॉडीगार्ड संतोष ने यूपी से शूटरों को बुलाया था. यूपी से शूटरों को बुला कर धनजी के सहयोग से डब्लू मिश्रा की मदद से कुसुम बिहार के किराये के मकान में शूटरों को ठहराया गया था. इन्ही शूटरों ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज समेत चार लोगों की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस गिरफ्त में आये मृत्युंजय गिरि उर्फ डब्लू गिरि उर्फ डब्लू मिश्रा ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया है.
स्वर्गीय रामप्रीत गिरि का पुत्र डब्लू बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पंचपैका गांव का रहने वाला है. इस तरह पुलिस ने नीरज हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. हत्यारों के साथ-साथ उसके आकाओं के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है. मुख्य रूप से रंजय हत्याकांड का प्रतिशोध को ही नीरज हत्या का जड़ मना जा रहा है.