दुमका : भाकपा माले की एक बैठक होटल सत्कार में राज्य कमेटी के सचिव जर्नादन प्रसाद तथा पोलित ब्यूरो सदस्य पीबी बक्शी की उपस्थिति में हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तृत चरचा की गयी. राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद ने कहा कि झारखंड में भाकपा-माले कुल आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें से संताल परगना की दो सीट गोड्डा एवं दुमका में भी उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा.
श्री प्रसाद ने कहा कि दूसरे दल केवल महिला सशक्तिकरण का नारा ही लगाती हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने इन दोनों ही सीट से महिला प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा कि गोड्डा से गीता मंडल व दुमका से बिटिया मांझी उम्मीदवार होंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस दोनो अमेरिकीपरस्त तथा कारपोरेट परस्त पार्टियां हैं.
इनके जीतने से जनता की आवाज की वजाय कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली बात उठेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बदलो नीति बदलने, राज बदलने तथा सदन तक जनता की आवाज पहुंचाने के नारे के साथ चुनाव में उतरेगी. बैठक में पलटन हांसदा, भुंडा बास्की, रामेश्वर सोरेन, हरदेव राय, बाबूलाल राय, आबेलियस सोरेन आदि उपस्थित थे.