गिरिडीह/पीरटांड़: पुलिस व सीआरपीएफ की टीम नक्सली संगठन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पारसनाथ पर्वत पर भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 18 मार्च से चार अप्रैल तक पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन की टीम पारसनाथ पर्वत पर बनाये गये नक्सलियों के आधा दर्जन बंकरों को ध्वस्त कर चुकी है. वहीं, भारी मात्रा में कारतूस व विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
पिछले 17 दिनों में छह बंकरों को ध्वस्त करने से पुलिस के हौसले बुलंद है. एसपी को सूचना मिल रही थी कि नक्सली पारसनाथ में बैठक कर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने वाले हैं. सूचना के बाद से ही 18 से 22 मार्च तक एएसपी दीपक कुमार व सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी मूलचंद द्वारा पारसनाथ में सर्च अभियान में जुट गये थे.
अभियान के दौरान चतरो से पांडेयडीह के बीच जंगलों में नक्सलियों का दो बंकर मिला था. ये दोनों बंकर सीमेंट से ढलाई किया हुआ था. दोनों बंकर को ध्वस्त करने के बाद पुलिस-सीआरपीएफ वापस आ गयी थी. इस बीच 26 मार्च की देर शाम से एसडीपीओ डुमरी अरविंद विन्हा व सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी मूलचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुन: पहाड़ पर सर्च अभियान शुरू किया था. 27 मार्च को पारसनाथ पर नक्सलियों का बंकर ध्वस्त किया.
नक्सली दीपू की निशानदेही पर मिला बंकर: सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एसपी एबी वारियर के निर्देश पर जिला पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा पारसनाथ पहाड़ में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के तहत मंगलवार को चतरो और सतकटिया के जंगलों को खंगालने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान सतकटिया जंगल में एक संदिग्ध को पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति ने खुद को सतकटिया निवासी दीपू मरांडी बताया. पूछताछ में दीपू ने खुद को सक्रिय माओवादी भी बताया. दीपू की निशानदेही पर तीन बंकर व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिये मार्ग में लगाये गये 10 किलो का एक, पांच किलो का दो व चार किलो का एक आइइडी बरामद किया गया. बरामद आइइडी को पहाड़ पर ही नष्ट कर दिया गया. बंकर से 1276 कारतूस, खाद्य सामग्री व डायरी भी मिला है.
बरामद सामान
प्वाइंट 303 कारतूस : 561 पीस, 9 एमएम : 503 पीस, प्वाइंट 32 कारतूस: 212 पीस, ट्रैपलर पिन-46 पीस, प्रेशर स्प्रिंग : 240, चार्जर क्लिप: 10, आईईडी: चार, स्टील कंटेनर : एक और डायरी: एक