रांची: जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल की शनिवार को इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस पहुंची. शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन औरंगाबाद चले गये हैं. वहीं पर मनोज कुमार जायसवाल का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इधर, घटना को लेकर पत्नी श्वेता जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी के अनुसार पिस्कामोड़ शारदा बैटरी गली निवासी मनोज कुमार शुक्रवार को नाश्ता करने के बाद 9:30 बजे थड़पखना स्थित काली देवी मार्केट स्थित ज्वेलरी दुकान जाने के लिए निकले. करीब 11.45 बजे मनोज जायसवाल ने पत्नी को फोन किया. उन्होंने पत्नी से कहा था कि बेटी को लेने बस स्टॉप पर चली जाना, समय हो गया है. जब श्वेता जायसवाल अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची, उसके बाद करीब एक बजे मनोज जायसवाल के बड़े भाई विनोद जायसवाल ने श्वेता को फोन कर बताया कि तुम जल्दी दुकान चली जाओ. मनोज को किसी ने चाकू मार दिया है. जब श्वेता दुकान पहुंची, तब उन्हें पता चला कि उनके पति को इलाज के लिए सेंटेविटा अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि उनके पति को गोली मारी गयी है. मामले में श्वेता जायसवाल ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पुलिस ने शनिवार को भी अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस के अनुसार कुछ बिंदुओं पर जानकारी मिली है, लेकिन हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसमें शामिल अपराधियों के बारे में भी सुराग नहीं मिला है. अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के लौटने पर उनसे कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की जायेगी. पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसके आधार पर अपराधियों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार के दिन मनोज कुमार को थड़पखना स्थित उनकी दुकान में घुस कर अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद उन पर भुजाली से हमला किया गया था. घटना को अंजाम देने में दो अपराधियों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है. घटना के बाद अपराधी खून लगे कपड़े को चडरी तालाब में फेंक कर भाग निकले थे. जेवर व्यवसायी के सिर में दो गोली मारी गयी थी. सेंटेविटा में इलाज के बाद उन्हें शुक्रवार की रात मेडिका में इलाज के लिए भरती कराया गया था.
72 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं, तो करायेंगे रांची बंद : सोना-चांदी व्यवसायी समिति
जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल की मौत से शहर के व्यवसायी आक्रोशित हैं. सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची ने चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो रांची बंद कराया जायेगा. संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस को कई सुराग मिले हैं. दिनदहाड़े मार्केट में घुस कर गोली मारने के साथ भुजाली से हमला कर दिया गया. ऐसे में कोई कैसे व्यापार कर पायेगा.