मामले में फ्लैट के मालिक को आरोपी बनाये जाने की जानकारी मिलने के बाद सेना के अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया है. उन्होंने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस अधिकारियों को बताया है कि फ्लैट रुद्रा के बजाय दूसरे को किराये पर दिया था. इससे संबंधित एग्रीमेंट भी उनके पास है. एग्रीमेंट होल्डर व्यक्ति ने रुद्रा को फ्लैट किराये पर दिया होगा.
मामले में पुलिस ने सेना के अधिकारी की संलिप्तता की जांच शुरू की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अनुसंधान में आरोप साबित होने पर पुलिस आगे सेना के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.