जल्द ही एसीबी के अधिकारी उनकी संलिप्तता पर अंतिम निर्णय लेकर कार्रवाई करेंगे. इसकी पुष्टि बुधवार को एसीबी के एक अधिकारी ने की है. एसीबी के अधिकारी के अनुसार जांच में पता चला है कि जमीन मूल रूप से वन भूमि है.
जमीन का हुक्मनामा पूर्व में लक्ष्मण टिकवानी के पिता के नाम पर तैयार हुआ था. बाद में जमीन की रशीद कर्मचारी के के सहयोग से कटवायी गयी. इसके बाद जमीन करीब एक करोड़ में अनुराग को बेच दी गयी. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार पूर्व की जांच में पता चला कि रुपये का लेनदेन चेक से हुआ है. हालांकि चेक की जांच से इससे संबंधित तथ्य नहीं मिले हैं.