रांची: नगर निगम एवं वाटर लाइफ कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में मधुकम में लगाये गये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन शुक्रवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया.
उन्होंने कहा कि यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा. शहर के लोगों को सात रुपये में 20 लीटर जार का पानी मिलेगा. इसमें छह रुपये वाटर लाइफ स्वयं रखेगा एवं एक रुपया नगर निगम को देगा . शहर में ऐसे ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना तैयार की गयी है. कार्यक्रम में पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने कहा कि प्लांट के लगने से जरूरतमंद तबके लोग साफ पानी पी सकेंगे. वाटर लाइफ कंपनी के एमडी सुदेश मेनन ने कहा 25 लाख की लागत से इस प्लांट का निर्माण किया गया है. 15 साल के बाद यह प्लांट नगर निगम के स्वामित्व हो जायेगा.
यहां पर लगेगा प्लांट
कांटाटोली, डोरंडा, अरगोडा, धुर्वा
कोकर व बरियातू