रांची/हटिया :सड़क दुर्घटना में विद्युत अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार सिंह (43 वर्ष) की मौत हो गयी. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड डुगरी गांव के पास शनिवार की रात लगभग 10 बजे दुर्घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच02एएफ-6512) से गढ़वा से जमशेदपुर जा रहे थे. कार उनका चालक चला रहा था. डुगरी गांव के पास कार ने आगे चल रहे ट्रक (यूपी64टी-3837) में टक्कर मार दी.
इस दौरान मौके पर ही राजेश सिंह की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स में भरती कराया गया. तुपुदाना पुलिस कार जब्त कर थाना ले आयी व शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. राजेश कुमार सिंह विद्युत अधीक्षण अभियंता पद पर गढ़वा में पदस्थापित थे. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई ललन कुमार सिंह के बयान पर कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
अंतिम संस्कार हुआ : इधर, रविवार को शाम में भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर राजेश सिंह का अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें पुत्र गोलू ने मुखाग्नि दी. इससे पूर्व पोस्टमार्टम के बाद शव को जमशेदपुर लाया गया.
मानगो वसुंधरा स्टेट कॉलोनी में शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दूसरी अोर वर्ष 2000 बैच के राजेश की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर सुन कर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रिम्स पहुंचे. ऊर्जा विभाग के एमडी राहुल पुरवार, अमरनाथ मिश्र, मंतोष मणि, झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया.