रांची: सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि आजसू पार्टी राज्य के तीन करोड़ जनता के लिए संघर्षरत है. हम लोगों के सपनों का झारखंड बनाना चाहते हैं. अधिकार विहीन इस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राज्य के अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े और गरीबों को उनका हक नहीं मिला है.
अधिकार के लिए कार्यकर्ता हल्ला बोले. कार्यकर्ताओं को आम लोगों के अधिकार के लिए डटें. श्री महतो बुधवार को रूक्का डैम के पास आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में बोल रहे थे. सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि 18 फरवरी को प्रखंड और 25 फरवरी को जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. प्रतिनिधि सम्मेलन में चुनावी शखंनाद किया गया.
राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने, गरीबों को सस्ते दर पर अनाज देने, राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, शिक्षा का अधिकार लागू कराने और पंचायतों को अधिकार दिलाने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी. प्रतिनिधि सम्मेलन में पार्टी विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, कमल किशोर भगत, उमाकांत रजक, रामचंद्र सईस, नवीन जायसवाल, डॉ देवशरण भगत, तिलेश्वर साहू, लोकनाथ महतो, देवीदयाल कुशवाहा, सुमिता दास, शोभा पाल, बीके चांद, डोमन सिंह मुंडा, नजरूल हसन हासमी, डॉ एसपी सिंह सहित कई नेता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सम्मेलन में प्रवीण प्रभाकर, पोलुस मुमरू, योगेंद्र महतो, हसन अंसारी, रोशनलाल चौधरी, कान्हू सामंत, काशीन नाथ सिंह, समीर मोहंती, प्रदीप प्रसाद, विकास मुंडा, सुरेश प्रसाद सहित कई केंद्रीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.