हजारीबाग : हजारीबाग जिले में अलग..अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों से कथित रुप से बलात्कार किया गया.डीएसपी (ग्रामीण) सतीश कुमार झा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केरादरी थाने के तहत कुम्हार गांव में कल 20 वर्षीय छोटू साव ने छह वर्षीय लड़की से कथित रुप से बलात्कार किया.
उन्होंने कहा कि लड़की की सहेली ने स्कूल शिक्षक को सूचना दी जिसके बाद साव को पकड़ा गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य घटना में चुरचू गांव की 14 वर्षीय लड़की छह फरवरी को साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी धनेश्वर साव उर्फ मंगरा उसे जबरन नजदीक के धमन सरिया के जंगलों में ले गया जहां तीन दिनों तक उससे कथित रुप से बलात्कार किया गया.