घाटशिला : घाटशिला के अमाइनगर के पास सुवर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण करने वाली ठेका कंपनी केके नरसरिया के निजी जेइ आनंद सिंह और मुंशी अकेंद्र सिंह की मुखिया श्याम किस्कू और उप मुखिया मो जलील के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार का पिटाई कर दी.
आरोप है कि कंपनी के उक्त लोगों ने महिला मजदूरों से कपड़े की धुलायी करवायी और कार्य के दौरान जख्मी महिला का इलाज नहीं करवाया. दोबारा ऐसी गलती नहीं करने तथा घायल महिला का इलाज करवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
मुखिया श्याम किस्कू ने कहा कि ठेका कंपनी के कर्मचारी महिला मजदूरों से कपड़ा धुलवाते हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा. उन्होंने कहा कि विगत दिनों कार्य के दौरान बड़ाघाट की जीरा हेंब्रम नामक महिला जख्मी हो गयी थी. उसका एक हाथ टूट गया था, परंतु कंपनी के लोगों ने उसका इलाज नहीं कराया. मुखिया ने कहा कि मंशा मारपीट करने की नहीं थी. महिला मजदूरों को कंपनी के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. कंपनी के लोगों को चेतावनी देने के लिए गये थे.जेइ आनंद सिंह ने कहा कि महिला मजदूरों से पकड़ा धुलवाना गलत है.