7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा में व्यवसायी से 2.50 लाख की लूट, घायल किया

रांची : पंडरा कृषि बाजार के विष्ष्णु कुमार एंड ब्रदर्श (दुकान नंबर-27) के संचालक वीरेंद्र कुमार गुप्ता से मंगलवार की रात 9़ 30 बजे पांच नकाबपोश अपराधियों ने 2़ 50 लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर उन्हें रिवाल्वर के बट से घायल कर दिया और फरार हो गये. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने घटना की […]

रांची : पंडरा कृषि बाजार के विष्ष्णु कुमार एंड ब्रदर्श (दुकान नंबर-27) के संचालक वीरेंद्र कुमार गुप्ता से मंगलवार की रात 9़ 30 बजे पांच नकाबपोश अपराधियों ने 2़ 50 लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर उन्हें रिवाल्वर के बट से घायल कर दिया और फरार हो गये.
वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने घटना की सूचना तुरंत पंडरा पुलिस को दी़ इधर, सूचना मिलते ही रांची चैंबर ऑफ कॉमर्स व पंडरा बाजार समिति के कई व्यवसायी पंडरा ओपी पहुंचे़ सीसीटीवी कैमरा में तीन अपराधियों का फुटेज कैद हुआ है़क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक गल्ला (चावल- दाल) व्यवसायी वीरेंद्र कुमार गुप्ता अपनी दुकान में बैठे हुए थे़
उसी समय गमछा से चेहरा बांधे दो बाइक पर सवार पांच अपराधी हथियार लेकर पहुंचे़ दुकान के सामने लाइट की कमी थी, उसका लाभ उठाते हुए उसमें से तीन अपराधी दुकान में घुसे, जबकि दो अपराधी बाहर खड़े रहे़ व्यवसायी वीरेंद्र सिंह को रुपया देने के लिए कहा़ जब उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके चेहरे पर रिवाल्वर के बट से हमला कर जख्मी कर दिया़
उसके बाद गल्ला में रखे लगभग 2़ 50 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये़ इसकी सूचना पंडरा पुलिस को दी गयी़ सूचना मिलते ही डीएसपी बहामन टूटी व पंडरा ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे़ रांची चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, ललित ओझा, संजय मारू, हरि कनोडिया, बिंदूल वर्मा, संतोष सिंह सहित कई व्यवसायी पहुंचे़ व्यवसायी उदय चौधरी सहित सभी व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की तथा पुलिस से पंडरा कृषि बाजार समिति में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है़ बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरा में तीन अपराधियों के घटना को अंजाम देने का फुटेज आया है़ पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
अपराधियों ने व्यवसायी पर की फायरिंग, एक घायल
रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग, सीधा टोली में बाइक पर आये तीन अपराधियों ने रात 9़ 30 बजे जेनरल स्टोर संचालक मनोज पर गोली चलायी़ उसे बचाने के लिए उनका बहनोई निर्मल सिंह सामने आ गये और गोली उनकी बांह में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये़ घायल को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है़, जहां उसकी स्थिति खतरे के बाहर बतायी जा रही है़
घटना की सूचना मिलते ही टाटीसिलवे थाना प्रभारी घटनास्थल के बाद अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली़ पुलिस के अनुसार अपराधी लूटपाट की नीयत से आये होंगे. बताया गया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सीधा टोली स्थित सफाई जेनरल स्टोर पहुंचे थे़ अपराधियाें में से एक ने संचालक मनोज पर डंडा चला दिया.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़
अरगोड़ा में जमीन विवाद में फायरिंग
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपरटोली में मंगलवार को जमीन पर काम करवा रहे आलोक कुमार पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली का छर्रा उनकी आंख के नीचे लगा. घटना को लेकर आलोक ने अज्ञात के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आलोक कुमार पिपरटोली में जमीन लेकर मकान का निर्माण करवा रहे हैं. जमीन को लेकर विवाद है. आलोक ने जिससे जमीन ली है, वह जमीन का मूल मालिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें