सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत बोयकेड़ा पंचायत के जंगलों में पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. इसमें नौ देसी रायफल व 15 राउंड गोली शामिल है. मामले में कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. गुरुवार को सोनुवा थाना में सीआरपीएफ के अधिकारी अजय कुमार ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक पोड़ाहाट के जंगलों में पुलिस को बड़ी संख्या में हथियार होने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर पिछले दो दिन से सीआरपीएफ की चार कंपनी व जिला पुलिस बल द्वारा सकोड़ा व दड़कदा में अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान पुलिस ने एक बंद कमरे से उक्त हथियार बरामद की है.
मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया गया है़ उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार छुपा रखे थे.