रांचीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और रांची के सांसद सुबोधकांत सहाय ने आज यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दबंगता से रामलीला मैदान में खुद को घोषित करने से कोई देश का प्रधानमंत्री नहीं बन जायेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आज यहां मोरहाबादी मैदान में आयोजित सत्य संकल्प सम्मेलन में यह बात कही.सुबोध ने कहा, ‘‘दबंगता से रामलीला मैदान में खुद को घोषित कर देने से कोई देश का प्रधानमंत्री नहीं बन जायेगा. देश ऐसे किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री नहीं स्वीकार करेगा.’’ सुबोधकांत ने कहा कि देश महात्मा गांधी के विचारों से चलेगा और आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी के विचारों की हत्या हम नहीं होने देंगे.’’
उन्होंने कहा कि गोडसे की विचारधारा रखने वाले गांधी के शरीर की हत्या कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों की हत्या नहीं कर सकते हैं.