रांची. 18617-18618 रांची-हावड़ा इंटरसिटी (वाया टाटा) एक्सप्रेस एक फरवरी से सुपरफास्ट हो जायेगी. शनिवार से इस ट्रेन का नंबर बदल कर 22891 व 22892 हो जायेगा. रांची से यह ट्रेन सुबह 6.10 में खुलेगी.
सुबह सवा सात बजे मुरी पहुंचेगी व 7.17 में वहां से खुलेगी.यह ट्रेन झालदा में 07.37 में पहुंचेगी व 07.39 में खुलेगी. पहले रांची से यह ट्रेन सुबह छह बजे खुलती थी और दिन के 2.20 में कोलकाता पहुंचती थी. पहले एसी चेयरकार में हावड़ा तक 515 रुपये लगते थे.
वहीं तत्काल में 655 रुपये देने पड़ते थे. वहीं अब 560 रुपये व तत्काल के लिए 700 रुपये देने पड़ेंगे. इसी तरह सेकेंड सीटिंग में पहले 140 रुपये व तत्काल के लिए 155 रुपये देने पड़ते थे.अब 155 व तत्काल के लिए 170 रुपये देने पड़ेंगे. यात्रियों को सेकेंड सीटिंग में 15 रुपये व एसी में 45 रुपये अधिक देने पड़ेंगे.