रांची: सर्कुलर रोड स्थित गांगुली लॉज में रहनेवाली छात्रा प्रियंका प्रधान (17) ने मंगलवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव दुपट्टे के सहारे बाथरूम की छत के हुक से लटका मिला.
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. वह मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम के नुवा गांव की रहनेवाली थी. पुलिस अब तक आत्महत्या की गुत्थी को नहीं सुलझा सकी है. हालांकि लॉज में रहने वाली छात्राओं की मानें, तो प्रियंका किसी बात को लेकर परेशान थी.
लालपुर पुलिस के अनुसार छात्रा मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम की रहनेवाली थी. उसका परिवार वर्तमान में पटना में रहता है. प्रियंका प्लस-टू की छात्र थी. वह गांगुली लॉज में रह कर सर्कुलर रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में क्लास करती थी. वह मंगलवार को क्लास नहीं गयी थी. इधर, लॉज के मालिक ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इसकी जांच जारी है. हालांकि कमरे से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है.