बारियातू (लातेहार) : एनएच-99 पर बारियातू के कड़रका नदी के समीप स्थित मे. केपीसी लि. परिसर में रविवार की देर रात अज्ञात उग्रवादियों ने धावा बोला. वहां खड़ी बोलेरो (एपी29 भी 1910) में आग लगा दी.
एक जेनेरेटर को भी फूंक दिया. पास में खड़े आठ हाइवा व अन्य वाहन पर गोली चला कर शीशा तोड़ डाला. उग्रवादियों की संख्या 25-30 के आसपास थी. सभी हथियार से लैस थे. उग्रवादियों ने मुंशी व स्टाफ के साथ मारपीट की. करीब दो घंटे तक परिसर में हंगामा मचाया.
सोमवार की सुबह बालूमाथ थानेदार सुजीत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह घटना लेवी की खातिर की गयी है. घटना में शामिल संगठन का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद से संवेदक व कर्मियों में दहशत व्याप्त है.