मेराल (गढ़वा) : पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर मेराल ग्राम स्टेशन के निकट शनिवार की रात हटिया-जम्मूतवी अप एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक ऑल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इस घटना में ऑल्टो में सवार सोहबरिया निवासी अखिलेश राम(42 वर्ष) की मौत हो गयी. अखिलेश धनबाद जिला पुलिस का जवान था. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस व मेराल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा. समाचार के अनुसार अखिलेश अपने मित्र संजय राम के पास रमना गया था.
ऑल्टो(जेएच10ए-2737) से लौटने के दौरान रात करीब 12 बजे वह मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर पार होने के दौरान हटिया-जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. मेराल स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रेन को मेराल स्टेशन से 11.50 में छोड़ा था, उसे 10 मिनट में रमना स्टेशन पहुंच जाना चाहिए था. लेकिन जब ट्रेन रमना नहीं पहुंची, तो चालक से वॉकी टॉकी पर संपर्क किया गया.
इसके पश्चत उसने सूचना दिया कि सोहबरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ऑल्टो गाड़ी उसके इंजन के सुरक्षा गार्ड में फंस गयी है. इसके कारण ट्रेन को रोक दी गयी है. इसके बाद इसकी सूचना धनबाद रेल मंडल व गढ़वा रोड जीआरपी को दी गयी.
गढ़वा रोड से एएसआइ सुनील बघवार व मेराल थाना के एसआइ आरआर खान ने पहुंच कर कानूनी औपचारिकता पूरी की. वहीं इंजन में फंसे गाड़ी की बॉडी को हटा कर करीब 2.35 बजे हटिया जम्मूतवी अपने गंतव्य की ओर गयी.