7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख के जाली नोट के साथ चार फर्जी पत्रकार धराये

फरक्का : सुती थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार देर रात साजीरमोड़ के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर आठ लाख रुपये जाली नोट के साथ चार फर्जी पत्रकारों को धर दबोचा. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जब्त जाली नोट पांच सौ व एक हजार के है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर प्रेस लिखा […]

फरक्का : सुती थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार देर रात साजीरमोड़ के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर आठ लाख रुपये जाली नोट के साथ चार फर्जी पत्रकारों को धर दबोचा. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

जब्त जाली नोट पांच सौ एक हजार के है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर प्रेस लिखा एक बोलेरो को रोका. उसमें बैठे लोगों की तलाशी ली गयी. इस दौरान 500 के 12 प्रति एक हजार के 200 प्रति नोट पाये गये. पुलिस ने जाली नोट के कारोबार में यूपी के बजेंद्र गोरे, शिव कुमार दुबे, सरोज कुमार, अरविंद पाल सिंह केशव सिंह को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि यूपी के फेंसाडिल कफशिरप लाकर उसे मालदा जिले के कालियाचक में दिया गया और उसके एवज में जाली नोट लेकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. छापेमारी थाना प्रभारी सुब्रतो मजमूदार के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया कि प्रेस लिखे गाड़ी को रोका गया, तो चारों लोगों ने अपने को पत्रकार बताया और जब उनसे प्रेस एवं प्रेस कार्यालय के फोन नंबर मांगे गये तो वे लोग भागने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें