– कुसमा दुष्कर्म कांड
साहिबगंज : बरहेट के कुसमा बाजार गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में साहिबगंज पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. पुलिस के मुताबिक मुख्य अभियुक्त माइकल को नाटकीय तरीके से हिमाचल प्रदेश के कालिका से पकड़ा गया है.
शनिवार को आरक्षी अधीक्षक एबी राम ने संवाददाता सम्मेलन को गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माइकल ने पूछताछ के क्रम में कई रोचक तथ्य उगले हैं. इसकी छानबीन की जा रही है.
इसके एक सहयोगी की भी तलाश की जा रही है. एसपी ने कहा कि माइकल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी. घटना के दिन से ही पुलिस माइकल को तलाश रही थी. वह लगातार नंबर व ठिकाने बदल रहा था.
इस बीच गुप्त सूचना मिली कि वह हिमाचल प्रदेश के कालिका में जा छुपा है. इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गयी. दो रात लगातार जग कर दो दिन पूर्व कालिका में धरा गया.
कई के अस्मत लूट चुका है माइकल
माइकल का कुसमा बाजार गांव के दबंगों की गिनती में था. इसका फायदा उठा कर इसने कई बच्ची व महिलाओं की अस्मत लूट चुका है. तीन जून 2013 को एक महिला के दुष्कर्म की प्राथमिकी इसके खिलाफ दर्ज की गयी थी.
वहीं कई ऐसे छेड़छाड़ व दुष्कर्म के कांड इसने किये जिसका निबटारा सामाजिक स्तर से ही कर दिया गया और थाने तक नहीं पहुंच सकी. पिछले दो जनवरी को बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म में भी माइकल मुख्य अभियुक्त के रूप में उभरा.
कई ठिकाने बदले माइकल ने
घटना के बाद पुलिस से छिपने के लिए माइकल ने कई ठिकाने बदले. पुलिस को सूचना मिली कि माइकल इसीएल में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है. इसकी भनक माइकल को शायद लग चुकी थी. यहां भी मुंह छिपाते वह हिमाचल प्रदेश भाग गया.
इनकी रही भूमिका
माइकल की गिरफ्तारी में राजमहल के इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, बरहेट थाना के सअनि मुकेश कुमार व पुलिस दिनेश कुमार की महती भूमिका रही. एसपी ने बताया कि इन लोगों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत भी किया जायेगा.
ये थे उपस्थित
मौके पर सदर डीएसपी शशिभूषण, सदर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, राजमहल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, बरहेट थाना प्रभारी अशोक कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राधेश्याम राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार, बरहेट के सअनि मुकेश कुमार, प्रभारी नगर थाना के प्रभारी ए चतुर्वेदी, उपस्थित थे.