तिहरे हत्याकांड से शीघ्र परदा उठने की उम्मीद
खूंटी : मुरहू पुलिस ने 15 जनवरी रात ओतोंगड़ा-बुदूडीह जंगल में छापेमारी कर पीएलएफआइ उग्रवादी सिंगराय मुंडा को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया गया है.
गुरुवार को पूछताछ के बाद सिंगराय को जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक मुरहू पुलिस को सूचना मिली कि पीएलएफआइ एरिया कमांडर का विश्वस्त सदस्य सिंगराय मुंडा ओतोंगड़ा के आसपास हथियार के साथ देखा गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरहू थानेदार प्रवीण कुमार झा ने ओतोंगड़ा-बुदूडीह जंगल में छापेमारी कर सिंगराय को धर दबोचा.
मालूम हो कि एक नवंबर 2013 को सोयको बाजार में लाह व्यवसायी बनवारी साहू, उनके पुत्र विनय साहू व ग्रामीण सोहराय कश्यप की उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस सूत्रों की माने, तो सिंगराय मुंडा भी उक्त हमले में शामिल था. आठ उग्रवादियों ने मिल कर उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया था. दो उग्रवादी दूसरे जिले के थे. जल्द हत्याकांड पर से परदा उठने की उम्मीद है.