रायडीह (गुमला) : विगत दिनों घोड़ा पहाड़ ग्राम में भूतल देवी की हत्या के मामले में रायडीह पुलिस ने मृतक के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में मृतक के पति सतन किसान, सुदर्शन किसान व प्रभु किसान शामिल हैं.
एक आरोपी फरार है. यह जानकारी डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में दी. श्री पांडेय ने बताया कि घोड़ा पहाड़ ग्राम में डायन-बिसाही के आरोप में भूतल देवी की हत्या कर दी गयी थी. श्री पांडेय ने बताया पति सतन किसान के बयान के अनुसार घरेलू झंझट के कारण सतन किसान ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.