रांची: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मिला. जयराम रमेश ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य में पारा शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा.
सरकार ने पारा शिक्षकों की मांग को समन्वय समिति के एजेंडे में शामिल किया है. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. बीके हरि प्रसाद ने भी पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दूबे, प्रदेश संगठन सचिव सिंटू सिंह, एजाज खान, मनोज घोष, मो. शहजाद, श्याम शंकर भट्टाचार्य व अन्य शामिल थे.
बढ़ोतरी आशा के अनुरूप नहीं : गीताश्री
पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से भी मिला. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यकारिणी परिषद द्वारा पारा शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुशंसा को काफी कम बताया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मानदेय में बढ़ोतरी की अनुशंसा आशा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी के लिए अपने स्तर से प्रयास करेंगी.