ठेठइटांगर (सिमडेगा) : प्रखंड के मेरोमडेगा में झारखंड पार्टी की सभा हुई. सभा में मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियों के लगभग चार सौ लोगों ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
नये सदस्यों को विधायक एनोस एक्का ने माला पहना कर स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सज्जन मेहर, तुलसी मेहर, चरका मांझी, राजेश नायक, एतवा नायक, शंकर मेहर, सुरेश मेहर, विजय मेहर, राजेंद्र मेहर, दसु मांझी, घनश्याम मेहर, गोपाल मेहर, बबलु मेहर, किशोरी लाल मेहर, सुरेश मेहर, बंधु नारायण नायक, सोनु मेहर के अलावा चार सौ लोग शामिल हैं.
इस अवसर पर विधायक एनोस एक्का ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस धर्म व जाति के नाम पर राजनीति करते हैं. ऐसी पार्टियों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्र का विकास नहीं कर सकती हैं. राष्ट्रीय पार्टी के नेता सिर्फ अपना जेब भरने में लगे हैं. श्री एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी गरीबों व असहायों की सेवा करने वाली पार्टी है.
झारखंड पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि सांसद कड़िया मुंडा तीस साल से सांसद हैं, किंतु क्षेत्र अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. उन्होंने का कि आगामी चुनाव में बदलाव लाने की जरूरत है. झापा के उम्मीदवार को विजय बनायें, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके.
ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ ठगने का काम करती है. उन्होंने कहा कि वह 45 साल तक कांग्रेस पार्टी में रहे, किंतु उनकी नीति व सिद्धांत अच्छी नहीं है. इस अवसर पर वैजनाथ केसरी, बंधु नारायण नायक, सुरेश मेहर, तुलसी मेहर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम का संचालन सज्जन मेहर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झापा जिला अध्यक्ष मतियस बागे, बाबू राम लकड़ा, सानियल सुरीन, रोहित सिंह, ललन प्रसाद, मनोज प्रसाद, असगर खान आदि उपस्थित थे.