बानो (सिमडेगा) : बानो थाना क्षेत्र के पाबुड़ा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में किस अपराधी संगठन का हाथ है और किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया गया है, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
उक्त जेसीबी मशीन रांची निवासी चंद्रसेन नामक व्यक्ति की है. बुधवार की रात्रि जब ग्रामीण सो रहे थे. इसी दौरान अपराधी वहां आये और पास में ही रखे पुआल की सहायता से जेसीबी मशीन में आग लगा दी. जेसीबी मशीन पूरी तरह जल गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.