रांची:पछुआ हवा चल रही है. इसका असर राजधानी के जनजीवन पर पड़ाहै. पिछले तीन-चार दिनों से हल्का बादल था. बादल के कारण न्यूनतम तापमान भी चढ. गया है. तापमान 10 और 11 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया जा रहा था. मंगलवार की रात से पछुआ बहने से आकाश साफ हो गया. इस कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेसि पहुंच गया है. मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आनेवाले तीन-चार दिनों तक स्थिति इसी तरह रहेगी. आकाश साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे रहेगी.
शिमला, कश्मीर में बर्फबारी
शिमला और कश्मीर में बर्फबारी हुई है. चंबा, डलहौजी आदि इलाकों में भी खूब बर्फबारी हुई है. उधर से चलनेवाली हवा मैदानी राज्यों से होते हुए झारखंड की ओर आती है. इस कारण हवा में ठंडक है. उत्तर-पश्चिम की दिशा से हवा चल रही है. बीएयू के डॉ ए बदूद ने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी के शुरुआती पखवाडे. में जबरदस्त ठंड पडे.गी. हवा की गति 10 किलोमीटर के आसपास है.