जमशेदपुर: अगले वर्ष (2014 में) रेलवे में बंपर भरती की जायेगी. पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रैक मैन समेत विभिन्न विभागों में 4,517 पदों पर बहाली करने से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है. मैट्रिक, आइटीआइ या उसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह सुनहरा मौका है.
18 से 33 वर्ष की उम्र के लोग इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं. आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान भी है. बहाली प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जायेगी. उम्मीदवार आवेदन भर कर सहायक कार्मिक अधिकारी भर्ती रेलवे प्रकोष्ठ, पश्चिम मध्य रेलवे, आरबी-111/422/1-2, नेहरू कॉलोनी, हाउबाग, जबलपुर, मध्य प्रदेश के पते पर डाक के माध्यम से भेज सकते हैं.
इसकी विस्तृत जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीआर डॉट इंडियनरेलवे डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2014 शाम पांच बजे तक है.