10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू में दुष्कर्म के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, चार घंटे रोड जाम

रांची: बरियातू के तेतर टोली में रहनेवाली पांचवीं कक्षा की छात्र के साथ बुधवार की रात हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में बरियातू के लोगों ने गुरुवार को जम कर बवाल काटा. दिन के 11 बजे से करीब तीन बजे तक स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. चार घंटे तक इलाके का माहौल […]

रांची: बरियातू के तेतर टोली में रहनेवाली पांचवीं कक्षा की छात्र के साथ बुधवार की रात हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में बरियातू के लोगों ने गुरुवार को जम कर बवाल काटा. दिन के 11 बजे से करीब तीन बजे तक स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. चार घंटे तक इलाके का माहौल अराजक बना रहा. आक्रोशित लोगों ने तोड़ फोड़ करते हुए दुकानें बंद करा दी और सड़क जाम हंगामा किया.

जामकर्ताओं ने इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. मरीज को ले जा रहे वाहनों को भी नहीं छोड़ा. बाद में पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी, तब जाकर आक्रोशित लोग हटे. दिन के करीब 2.45 बजे जाम समाप्त हुआ. जामकर्ता बरियातू थानेदार को निलंबित करने व दुष्कर्म में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इससे पूर्व दोपहर करीब 12.30 बजे एसएसपी भीम सेन टूटी जाम स्थल पर पहुंचे और जामकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा. बाद में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

विजय तिर्की की तलाश
दुष्कर्म के आरोपी गोल्डी खान को बरियातू पुलिस ने बुधवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था. दूसरे आरोपी विजय तिर्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गोल्डी खान को कोतवाली थाने में रखा गया है. हालांकि वह दुष्कर्म में शामिल होने की बात से इनकार कर रहा है.

थानेदार को निलंबित कराने पर अड़े थे लोग
एसएसपी भीम सेन टूटी ने जामकर्ताओं से बरियातू थाने में वार्ता की. लोगों ने एसएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बरियातू थानेदार एसएच सिद्दीकी एक खास वर्ग के पक्ष में काम कर रहे हैं. सभी उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे थे.

लोग टीओपी के पीछे (तालाब के समीप) जमावड़ा लगानेवाले शराबियों और रिम्स ग्राउंड से नशेड़ियों को हटाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंचती. मानवाधिकार संगठन की चंद्रा रश्मि ने कहा कि दो दिन पहले दो महिलाओं के साथ मारपीट हुई थी. प्राथमिकी दर्ज कराने आने पर थानेदार ने मामले में गंभीरता नहीं बरती. एसएसपी ने वार्ता के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार थाना प्रभारी को एक अंतराल के बाद ही हटाया जा सकता है. उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद कार्रवाई होगी. दूसरे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. वहीं पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी जायेगी. वार्ता में चंद्रा रश्मि व अनुपमा प्रसाद, प्रणव कुमार बब्बू,अंतु तिर्की, देवी दयाल मुंडा,राजकिशोर, प्रकाश सिन्हा, सुनील सिंह, पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी, गायत्री, आरती मुंडा, शीला तिर्की,राजेश,संतोष सहित कई लोग शामिल हुए.

आमलोगों की भी पीटा, दुकानें बंद
जामकर्ताओं ने गुरुवार को जम कर उत्पात मचाया. बरियातू थाना का घेराव के साथ थाना मेडिकल चौक, हरिहर सिंह रोड, स्टॉफ क्वार्टर चौक, जोड़ा तालाब चौक, ब्रांच रोड भ्रम टोली चौक, बरियातू टीओपी के समीप टायर जला कर व बांस बल्ली व ट्रक लगाकर रोड को जाम कर दिया गया था. इस इन रास्तों से आने-जाने वाले वाहनों पर पत्थर बरसाये जा रहे थे. विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट भी की जा रही थी. इस कारण लोगों का पैदल भी चलना मुश्किल हो गया था.

नेताओं ने कई बार किया समझाने का प्रयास
जाम में शामिल विभिन्न दल के नेता आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों को कई बार समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा. जामकर्ता नेताओं से भिड़ जा रहे थे. इस बीच जामकर्ता आपस में भी भिड़ गये और दो गुट हो गये. एक गुट आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाने को कहा रहा था, लेकिन दूसरा गुट सड़क जाम करने पर अड़ा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें