रांची: भाजपा के झारखंड प्रभारी डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. वर्तमान केंद्र सरकार की नाकामी, महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. यूपीए सरकार जनता के बीच अपनी साख खो चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व बौना हो गया है. वहीं प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. श्री मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए जो काम किये हैं, उससे पूरे देश में उनकी छवि बनी है. जनता मोदी को चुनने को तैयार है. बस चुनाव का इंतजार है. श्री त्रिपाठी शनिवार को प्रदेश कार्यकाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को जनता की परवाह नहीं है. घटक दलों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. सिर्फ निजी स्वार्थ में लाभ अजिर्त करने का काम हो रहा है. 29 दिसंबर को होनेवाली नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. रैली के दिन मैदान में चारों ओर भीड़ दिखेगी. पार्टी और कार्यकर्ता अपने स्तर से तैयारी में जुटे हुए हैं. रैली के बाद झारखंड का भी परिदृश्य बदलेगा. यहां भाजपा की बहुमतवाली सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव के बाद यूपीए सरकार चली जायेगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, सुनील सिंह व अन्य मौजूद थे.
रैली स्थल पर खुला भाजपा का कैंप कार्यालय
नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली रैली को लेकर धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में भाजपा का कैंप कार्यालय खोला गया है. इसका उदघाटन प्रदेश प्रभारी डॉ रमापति रहाम त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, अनंत ओझा, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, डॉ सूर्यमणि सिंह, पूर्व आर्थिक सलाहकार विशाल सिंह, प्रदीप सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, विरेंद्र यादव, टुन्नू उपाध्याय, मुकेश सिंह, पूनम देवी, ज्योतिश्वर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.