10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्रा से कंपाउंडर ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

कुडू (लोहरदगा) : निजी क्लिनिक में इलाज कराने आयी स्कूली छात्र से कंपाउंडर सिकंदर कुमार ने दुष्कर्म किया. वह कुडू थाना से महज आधा किमी दूर कुडू-रांची मुख्य पथ (एनएच 75) पर पेट्रोल पंप के समीप स्थित कलकता फार्मेसी में इलाज कराने आयी थी. आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर […]

कुडू (लोहरदगा) : निजी क्लिनिक में इलाज कराने आयी स्कूली छात्र से कंपाउंडर सिकंदर कुमार ने दुष्कर्म किया. वह कुडू थाना से महज आधा किमी दूर कुडू-रांची मुख्य पथ (एनएच 75) पर पेट्रोल पंप के समीप स्थित कलकता फार्मेसी में इलाज कराने आयी थी.

आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रा के बयान पर कुडू थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रेफर किया गया.

आंख का इलाज कराने गयी थी: पीड़िता कुडू के एक हाई स्कूल में दसवीं की छात्रा है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, वह शनिवार को अपने पिता के साथ कोलकता फार्मेसी में डॉ केपी वर्मा से आंख का इलाज कराने आयी थी. दोपहर एक बजे उसे क्लिनिक में छोड़ मेरे पिता घर लौट गये.

दोपहर दो बजे जब डॉक्टर क्लिनिक से बाहर निकल गये, तो कंपाउंडर सिकंदर कुमार ने जबरन क्लिनिक के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया. इस बात की जानकारी किसी को न देने की धमकी दी. आरोपी भागलपुर स्थित नवगछिया थाना क्षेत्र के हरवा चौक निवासी सकलदेव रजक का पुत्र है.

पिता के आने पर पीड़िता ने डॉक्टर को पूरी घटना की जानकारी दी. इस बीच ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि आरोपी सिकंदर कुमार दुष्कर्म की बात से इनकार कर रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें