रांची: भाजपा रांची महानगर की ओर से चुटिया मंडल के मेन रोड, शिशु मंदिर रोड, रेलवे कॉलोनी, गुरुनानक हॉस्पिटल, लालपुर मंडल के करम टोली, नगड़ा टोली आदि क्षेत्रों में महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह और विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
इसमें कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को विजय संकल्प रैली का निमंत्रण दिया. सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आम जनता रैली को लेकर उत्साहित है.
अल्पसंख्यक मोरचा ने बांटा निमंत्रण पत्र
भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने को लेकर उर्दू में छापे गये निमंत्रण पत्र का वितरण किया. प्रदेश अध्यक्ष मो काजिम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर कर लोगों को आमंत्रित किया. इस कार्यक्रम में तारिक इमरान, मो सोना खां, मो एजाज, आलमगीर, मो राजा, मो तौसिफ, प्रो जुबैर, मो वसीम शामिल थे.
इस अवसर पर नंद किशोर अरोड़ा, मनोज मिश्र, सुबोध कुमार गुड्ड, धर्मेद्र राज, पूनम देवी, जनार्दन साह, केके गुप्ता, सज्जन कुमार पंकज, सुनीता देवी, कन्हैया झा, पवन सिंह, रोशनी खलखो, नरेश तिर्की, राजेश सिंह, रोशन मिश्र, धंजु नायक, राधे श्याम केसरी सहित अन्य मौजूद थे.
धुर्वा मंडल निकालेगा नमो रथ
नरेंद्र मोदी की सफलता को लेकर भाजपा धुर्वा मंडल की बैठक वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनसंपर्क अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही रैली में आनेवाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करने, नमो रथ निकालने, आमंत्रण बांटने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 22 दिसंबर को 11 बजे से सवरेदय स्कूल धुर्वा में प्राथमिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, भाजयुमो के आइटी संयोजक अमित चरण, उमेश यादव, मिथिलेश, राम बचन, सुदर्शन चौबे, शैलेश सिंह, जवाहर राय, मंजु देवी, दिनेश सहित अन्य मौजूद थे.
रमण के शपथ ग्रहण में मोदी से मिले मुंडा
लगातार तीसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने डॉ रमण सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्रीअर्जुनमुंडा व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद शरीक हुए. समारोह के बाद उन्होंने डॉ रमण को बधाई दी. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एवं वेंकैया नायडू से मुलाकात की. रांची लौटने पर श्री प्रसाद ने बताया कि राजधानी रांची में 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली के बारे में राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी को विस्तार से जानकारी दी गयी है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये.
नमो यूथ ब्रिगेड की बैठक
नमो यूथ ब्रिगेड की बैठक बरियातू स्टॉफ क्वार्टर में हुई. इसमें गैर राजनीतिक युवाओं को नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पवन कुमार, रितेश सिंह, विक्की, अशोक बड़ाइक, पंकज साहा, अभिषेक सिंह, मनीष, विनोद समेत अन्य उपस्थित थे.