10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषण केंद्रों पर माता को अब रोज 150 रुपये

रांची: कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) पर बच्चे की इलाज के लिए रह रही माता या देखभाल कर्ता को अब एक सौ के बजाय डेढ़ सौ रुपये रोजाना मिलेंगे. यानी भोजन में हर रोज मिलने वाले 50 रुपये सहित माता को रोजाना दो सौ रुपये का भुगतान होगा. इसके अलावा माता की हिमोग्लोबिन जांच पर भी […]

रांची: कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) पर बच्चे की इलाज के लिए रह रही माता या देखभाल कर्ता को अब एक सौ के बजाय डेढ़ सौ रुपये रोजाना मिलेंगे. यानी भोजन में हर रोज मिलने वाले 50 रुपये सहित माता को रोजाना दो सौ रुपये का भुगतान होगा. इसके अलावा माता की हिमोग्लोबिन जांच पर भी 50 रुपये खर्च किये जायेंगे.

एमटीसी से डिस्चार्ज होनेवाले हर बच्चे का चार फॉलोअप चेकअप भी होना है. यह चेकअप 15-15 दिनों के अंतराल पर होंगे. हर चेकअप पर माता को मुआवजा के रूप में 150 रुपये मिलने हैं. वहीं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक वर्ष तक के बच्चे को नि:शुल्क दवा मुहैया कराने के लिए प्रति बीमार बच्चा 200 रुपये की दर से अतिरिक्त राशि एमटीसी को उपलब्ध करायी जा रही है. केंद्र सरकार ने इन सबकी मंजूरी (पूरक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना (पीआइपी) दे दी है. नयी दर तत्काल प्रभाव से लागू मानी जायेगी.

चालू वित्तीय वर्ष के लिए एमटीसी में मजदूरी मुआवजा (वेज कंपनसेशन) का बजट लगभग 40 लाख रुपये रखा गया है. केंद्र के निर्णय से अवगत कराते हुए सभी सिविल सजर्नों को अभियान निदेशक, एनआरएचएम ने चिट्ठी लिखी है. यह जानकारी भी दी गयी है कि हर एमटीसी पर साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सहायक कर्मियों व अटेंडेट के लिए भी प्रति माह 3500 रुपये का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें