रांची: माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि इस प्रदेश के लोग 13 वर्षो से बिजली-पानी और सड़क के लिए लड़ रहे हैं. अब यह लड़ाई आलू-प्याज और नमक पर भी आ गयी है.
भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे तमाम सवाल उन आर्थिक उदारीकरण और निजीकरण की देन है, जिस रास्ते पर भाजपा और कांग्रेस चलती है. वह शनिवार को राजधानी के पटेल मैदान में आयोजित भाकपा माले के राज्यस्तरीय कंवेंशन में बोल रहे थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कॉरपोरेट और पूंजीवादियों के चेहते नरेंद्र मोदी जादुई व्यक्ति के रूप में पेश किये जा रहे हैं.
आज नये फासीवादी उन्माद फैला कर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की साजिश रची जा रही है. इसके विरोध में छह दिसंबर को व्यापक पैमाने पर संकल्प मार्च निकाला जायेगा.
झारखंड में भी जनता हर सरकार से आजिज आ चुकी है. झारखंड लूटखंड बन गया है. इसका मूल कारण जनविरोधी नीतियां है. माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जोड़-तोड़ की सरकार केवल लूटने में लगी हुई है. स्थापना दिवस पखवारा मना कर डपोरशंखी घोषणा की गयी है. यह जनता के साथ सिर्फ विश्वासघात है. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद तथा पोलित ब्यूरो सदस्य मनोज भक्त ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को आने से रोकने के लिए जन आंदोलन खड़ा करना होगा.