19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशीष झा को केबीसी से बुलावा

देवघर: शहर के अपर बिलासी मुहल्ले में रहनेवाले आशीष झा कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेंगे. उन्हें केबीसी से बुलावा आया है. वे 11 नवंबर को कोलकाता से फ्लाइट से मुंबई जायेंगे. साथ में पत्नी, सास व ससुर भी जायेंगे. श्री झा 12 या 13 नवंबर को फॉस्टेस्ट फिंगर में हिस्सा लेंगे. उसमें चयनित होने […]

देवघर: शहर के अपर बिलासी मुहल्ले में रहनेवाले आशीष झा कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेंगे. उन्हें केबीसी से बुलावा आया है. वे 11 नवंबर को कोलकाता से फ्लाइट से मुंबई जायेंगे. साथ में पत्नी, सास व ससुर भी जायेंगे. श्री झा 12 या 13 नवंबर को फॉस्टेस्ट फिंगर में हिस्सा लेंगे. उसमें चयनित होने के बाद हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिलेगा.

आशीष झा पेशे से व्यवसायी है. शुरू से ही खेल में रुचि होने के कारण झारखंड एथलेटिक्स संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी व जिला एथलेटिक्स के सचिव भी है. छह जुलाई को केबीसी के ऑडिशन में कोलकाता में हिस्सा लिया था. पत्नी चंदना झा ने बताया कि केबीसी में हिस्सा लेने के लिए उनके पति तीन साल से कोशिश कर रहे थे तथा इस वर्ष सफलता मिली. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा होता दिख रहा है. वो भी केबीसी के मंच से बेहतर जगह कुछ नहीं हो सकता है.

खोलना चाहते हैं एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एकेडमी
चंदना झा ने बताया कि पति आशीष झा का सपना है कि देवघर में एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एकेडमी खोलें. इसके लिए काफी पैसे की जरूरत है. केबीसी ही ऐसा मंच है कि जहां इस सपना को पूरा किया जा सकता है. बाबा बैद्यनाथ की कृपा से केबीसी तक पहुंचे हैं और उन्हीं की कृपा से यदि मनोकामना पूरी होती है तो देवघर के युवाओं को एक एथलेटिक्स के रूप में बेहतर मंच मिलेगा और वे अपने भविष्य को संवार सकेंगे.

देवघर के दो लोग पहुंचे हैं हॉट सीट तक
केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचने का देवघर के दो लोगों को मौका मिल चुका है. इसमें डीएवी स्कूल के शिक्षक शेष नाथ झा व एडवोकेट सुनीता मजूमदार शामिल हैं तथा केबीसी से अच्छे खासे रकम भी जीत चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें