रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जायेगी. हाइकोर्ट में जमानत नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है.
हाइकोर्ट का आदेश आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दीपावली का अवकाश था. अवकाश के बाद 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट खुल रहा है. लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि आदेश की प्रति मिल गयी है. इसका अध्ययन किया जा रहा है. कुछ और दस्तावेज की जरूरत है. कोर्ट खुलने के बाद दस्तावेज प्राप्त कर जमानत याचिका दायर की जायेगी.
गौरतलब है कि झारखंड हाइकोर्ट ने 31 अक्तूबर को लालू प्रसाद की अपील याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया था. चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 20 ए/96 मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनायी है. इस मामले 30 सिंतबर को निचली अदालत ने श्री प्रसाद को दोषी करार दिया था, तब से वे जेल में हैं.
लालू से मिले रघुवंश, रामायण-कुरान दिया
राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद से होटवार जेल में मुलाकात की. श्री सिंह ने लालू प्रसाद को रामायण और हिंदी में अनुवाद किया गया कुरान दिया. कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुस्तक रश्मि रथी भी भेंट की. श्री सिंह ने लालू से वर्तमान राजनीतिक हालात और पार्टी द्वारा बिहार में चलाये जा रहे मुहिम की जानकारी दी. लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. मौके पर राजद नेता अशोक सिंह भी मौजूद थे. इधर राजद नेता मनोज पांडेय ने भी राजद सुप्रीमो से मुलाकात की. राजद नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो को छठ की बधाई दी.