7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदभाव के साथ निकाला जायेगा मुहर्रम का जुलूस

रांची: रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक मंगलवार को गुदरी स्थित कार्यालय में मोहम्मद सलाउद्दीन ‘संजू’ की अध्यक्षता में हुई. इसमें रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ लीलू अखाड़ा के तहत आने वाले तमाम खलीफा व पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें निर्णय लिया गया कि इस साल के मुहर्रम का […]

रांची: रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक मंगलवार को गुदरी स्थित कार्यालय में मोहम्मद सलाउद्दीन ‘संजू’ की अध्यक्षता में हुई. इसमें रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ लीलू अखाड़ा के तहत आने वाले तमाम खलीफा व पदाधिकारी शामिल हुए.

इसमें निर्णय लिया गया कि इस साल के मुहर्रम का जुलूस सदभाव के माहौल में निकाला जायेगा. चांद की पांचवीं को लीलू अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू के लेक रोड स्थित इमामबाड़ा में रात नौ बजे निशान (अलम) खड़ा किया जायेगा.

छठवीं को विभिन्न अखाड़ों के इमामबाड़ों में नेयाज फतिहा और अलम खड़ा करने के बाद दस्तारबंदी की जायेगी. सातवीं को प्रत्येक अखाड़ा के खलीफा अपने अपने क्षेत्रों में खेल प्रदर्शन करेंगे. उसी दिन दोपहर तीन बजे गौस नगर में रस्मे पगड़ी व शाम सात बजे लीलू अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान के पास रस्मे पगड़ी व अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता होगी. बैठक में मतीउर्रहमान, हाजी जुबैर, मो इसलाम, मो हारून, हाजी बिलाल कुरैशी, मो शकील, मो सईद, हसन रजा, रजी अहमद रजा, मो काजिम व अन्य मौजूद थे.

मजलिस ए शहीदाने करबला आज से : मुहर्रम के अवसर पर मसजिद ए जाफरिया व अधिवक्ता सैयद यावर हुसैन द्वारा दस दिवसीय मजलिस ए शहीदाने करबला का आयोजन किया गया है. इसमें मौलाना तहजीबुल हसन इमाम ए हुसैन की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे. मजलिस छह नवंबर से शाम सात बजे शुरू होगी. 15 नवंबर को शिया समुदाय द्वारा मुख्य जुलूस निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें