रांची: रांची नगर निगम के सीइओ के सभाकक्ष में सोमवार को नक्शे की सॉफ्टवेयर खरीदारी का टेंडर खोला गया. टेंडर में पुणो की कंपनी सॉफ्टटेक सोल्यूशन एल वन घोषित की गयी. मंगलवार को निगम के अधिकारी कंपनी से दर पर वार्ता करेंगे. ज्ञात हो कि टेंडर में मेसर्स विशाखापत्तनम व मेसर्स सॉफ्टटेक सोल्यूशन पुणो ने भाग लिया था.
34 शहरों में कंपनी का चल रहा सॉफ्टवेयर : एल-वन आयी कंपनी सॉफ्टटेक सोल्यूशन का 34 शहरों में सॉफ्टवेयर चल रहा है. वर्तमान में निगम में जहां नक्शा पास करने में साल-साल भर का समय लग जाता था, अब इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से निगम नक्शों का निबटारा मात्र एक सप्ताह में कर लेगा.
इस सॉफ्टवेयर की खासियत यह होगी कि इसमें एक क्लिक से ही यह पता चल जायेगा कि निगम में जमा किया गया नक्शा पास होने लायक है या नहीं. इसके अलावा अब लोग ऑनलाइन नक्शा का भी आवेदन जमा कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर में फाइल ट्रैकिंग सिस्टम भी लगा रहेगा. इससे आवेदकों को यह पता चल जायेगा कि नक्शा किस अधिकारी के पास लंबित है.