रांची: झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता सत्यानंद भोक्ता से कृषि विभाग में हुए बीज घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को राज्य निगरानी ब्यूरो में पूछताछ की गयी. निगरानी ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कृषि विभाग में बीज खरीद घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्य के पूर्व कृषि मंत्री को बुलाया गया था और उन्होंने ब्यूरो कार्यालय पहुंच कर जांच में पूछे गये सवालों का जवाब दिया.
सत्यानंद वर्ष 2010 से जनवरी, 2013 तक अर्जुन मुंडा सरकार में और इससे पूर्व भी मुंडा मंत्रिमंडल में 2003 से 2005 तक कृषि मंत्री थे. ब्यूरो ने उनसे 2003-05 के कार्यकाल के बारे में प्रश्न पूछे. मधु कोड़ा सरकार में कृषि मंत्री रहे नलिन सोरेन इस घोटाले के सिलसिले में जेल में हैं. अधिकारियों ने पूछताछ का विवरण देने से इनकार कर दिया.