15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के जिलों में बारिश,तेज हवायें

रांची : चक्रवात ‘फैलिन’ द्वारा मकानों को नुकसान पहुंचाने, पेड़ों और बिजली के खंभों को गिरा डालने के बाद झारखंड के तीन जिलों में बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबरों के मुताबिक, लातेहार, गुमला और हजारीबाग में कई पेड़े […]

रांची : चक्रवात ‘फैलिन’ द्वारा मकानों को नुकसान पहुंचाने, पेड़ों और बिजली के खंभों को गिरा डालने के बाद झारखंड के तीन जिलों में बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबरों के मुताबिक, लातेहार, गुमला और हजारीबाग में कई पेड़े गिरे जबकि कई जिलों में सुबह से ही बिजली आपूर्ति ठप है.

दुमका के उपायुक्त हर्ष मंगला ने कहा कि झरमुंडी प्रखंड में तूफान की वजह से 30 मकानों को नुकसान पहुंचा और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के तौर पर प्लास्टिक शीट, मोमबत्तियां और चावल बांटे जा रहे हैं. शिकारीपारा के प्रखंड विकास अधिकारी आबिद हुसैन ने कहा कि भिलाईपानी गांव में 56 मकानों की छतें हवा में उड़ गयीं.

रणोश्वर के प्रखंड विकास अधिकारी गौतम भगत ने कहा कि आगर गांव में 11 मकानों की छतें हवा में उड़ गयी. रांची के उपायुक्त विनय चौबे ने कहा कि जिले में कुछ पेड़ और बिजली के खंभे गिरे हैं.संथाल परगना क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश हुई है.स्थानीय मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल से बोकारो में 156 मिमी जबकि रांची में 117.2 मिमी बारिश हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें