* महिला कंडक्टर करेगी टिकट चेकिंग
रांची : राजधानी की सड़कों पर शुक्रवार से महिला स्पेशल सिटी बस का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. इसे लेकर जेटीडीसी के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. ये बस शहीद मैदान धुर्वा से खुल कर बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा, कांटाटोली चौक, कचहरी, एसएसपी आवास, करमटोली चौक बरियातू होते हुए बूटी मोड़ तक चलेंगी. बूटी मोड़ से वापस बस इसी रूट में शहीद मैदान तक आयेगी.
बस परिचालन के संबंध में आस्क सिक्यूरिटी के धनंजय सिंह ने कहा कि बस में महिला कंडक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही बस में बड़े-बड़े अक्षरों में महिला स्पेशल बस लिखा हुआ रहेगा. इस सेवा की शुरुआत एक बस से की जा रही है, परंतु कुछ दिनों के बाद जरूरत के हिसाब से बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी.