रांचीः रांची से रामगढ़ जा रहे मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के अंगरक्षक से अज्ञात लोगों ने कारबाइन छीन ली. उजले रंग की इंडिगो (जेएच-01बीए-4786) पर सवार लोग गाड़ी को गोला रोड में कैथा के पास छोड़ फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस ने कार को बरामद किया. कार का शीशा तोड़ने के बाद उसमें कारबाइन मिली. कार को पुलिस रामगढ़ थाना ले आयी है. कुछ देर बाद मंत्री भी अपने लोगों के साथ रामगढ़ एसडीपीओ के कार्यालय पहुंचे. रामगढ़ एसपी के अनुसार अंगरक्षक से मामले की जानकारी ली जा रही है. कार पर सवार लोग कौन थे, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि कार रामगढ़ मेन रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के नीचे रहनेवाले व चाय विक्रेता चीकू मिश्र की है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
सुरक्षा में बड़ी चूक
मंत्री के आने-जाने के रूट की जानकारी संबंधित थानों की पुलिस को दी जाती है. इसके बाद थाना की पुलिस मंत्री का स्कॉट करती है, जिस जगह पर घटना हुई है, वह ओरमांझी थाना क्षेत्र में आता है. साफ है कि अगर ओरमांझी थाना की पुलिस मंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहती, तो कोई हथियार छीन कर नहीं भाग पाता.
कार सवार लोगों से उलझा था अंगरक्षक
मंत्री श्री पटेल रात में रांची से जा रहे थे. इसी दौरान ओरमांझी में इंडिको कार ने मंत्री की गाड़ी को ओवरटेक किया. इसके बाद मंत्री के काफिले के वाहन इंडिगो का पीछा करने लगी. टोल टैक्स प्लाजा के पास जब इंडगो रुकी, तो मंत्री के अंगरक्षक कार तक पहुंचे और कार पर सवार लोगों से उलझ गये. इसी दौरान इंडिगो सवार लोग कारबाइन लेकर भाग निकले और रामगढ़ के आगे गोला रोड में कार व कारबाइन छोड़ फरार हो गये.