27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता रहे या जाये लड़ कर लेंगे हक

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के साथ ज्यादती होती रही है. केंद्र सरकार से झारखंड को उसका वाजिब हक दिलाने का प्रयास किया जायेगा. कोल इंडिया 30 वर्षो से झारखंड का 10,000 करोड़ रुपये अपने पास रखे हुए है. झामुमो ने राज्य लड़ कर लिया है. हम अधिकार भी लड़ कर लेंगे, […]

दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के साथ ज्यादती होती रही है. केंद्र सरकार से झारखंड को उसका वाजिब हक दिलाने का प्रयास किया जायेगा. कोल इंडिया 30 वर्षो से झारखंड का 10,000 करोड़ रुपये अपने पास रखे हुए है. झामुमो ने राज्य लड़ कर लिया है. हम अधिकार भी लड़ कर लेंगे, चाहे सत्ता रहे या जाये. इसके लिए हम जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे. केंद्र यह अधिकार दे, तो राज्य को न तो विशेष पैकेज की जरूरत पड़ेगी और न ही विशेष राज्य के दरजे की. मूल वासिंदे को जमीन में हिस्सेदारी मिले, तो हर गरीब अमीर हो जायेगा. श्री सोरेन गुरुवार को सिदो-कान्हू इनडोर स्टेडियम में आयोजित झामुमो के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

25 हजार एकड़ जमीन पर केंद्र का कब्जा : मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसी की निजी जमीन उद्योग के लिए ली जाती है, तो उसे मुआवजा मिलता है. कोल इंडिया के पास सरकार की जमीन है, इसलिए राज्य सरकार को उसका हक मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग 25 हजार एकड़ जमीन पर केंद्र सरकार का कब्जा है और उससे लगातार कोयला निकाले जा रहे हैं. इतनी जमीन से 50 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जा सकता है.

उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सकता है. लेकिन केंद्र सरकार व कोल इंडिया के उपेक्षित रवैये के कारण झारखंड सरकार इतने लोगों को लाभ नहीं पहुंचा पा रही है. श्री सोरेन ने कहा कि कोल इंडिया को दी गयी 33 साल की लीज 2009 में ही खत्म हो गयी है. बावजूद खनिज निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयले के साथ-साथ हीरे-पन्‍ने, सोने, अबरख, लौह अयस्क के मामलों में भी वह केंद्र सरकार से बात करेंगे.

झामुमो संताल की तीनों सीट पर लड़ेगा : शिबू
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि वह खुद अगले लोकसभा चुनाव में तो लड़ेंगे ही, उनकी पार्टी संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार देगी. दुमका के खिजुरिया स्थित आवास में बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी तैयार है. प्रत्येक राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक गतिविधियों के साथ सक्रिय रहती है. इससे झामुमो पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें