रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की रात रांची- दुमका ट्रेन से दुमका के लिए रवाना हुए. उन्हें दिन के 3.30 बजे हेलीकॉप्टर ( चॉपर) से तीन दिवसीय दौरे पर दुमका जाना था. मौसम खराब होने की वजह से वह हेलीकॉप्टर से नहीं जा सके. इसके बाद देर शाम उन्होंने इंटरसिटी ट्रेन से दुमका जाना के फैसला किया. आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों से बात कर उनके जाने की व्यवस्था की गयी. सीएम की यात्र को देखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त स्पेशल फस्र्ट क्लास एसी बोगी लगायी गयी. बताया गया कि पूरी बोगी को मुख्यमंत्री व उनके लोगों के लिए आरक्षित किया गया.सीएम रात 9.20 बजे ट्रेन से रवाना हुए. उनके साथ झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन समेत सुरक्षाकर्मी भी थे.
सीएम ने रांची रेलवे स्टेशन पर तीन पत्रिका खरीदी. इसका पैसा भी उन्होंने खुद दिया. इसी दौरान एक व्यक्ति कमल देव पोद्दार ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इलाज कराना है. सीएम ने तत्काल अपने आप्त सचिव को इनके लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को वह उनसे मिले. इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी.
दुमका के लिए बेहतर रेल सेवा की मांग करेंगे : सीएम. रेल से मुख्यमंत्री का यह दूसरा सफर है. सीएम ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय रेल का देश में अहम योगदान है. सभी को इसमें सफर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुमका उपराजधानी है. रांची से दुमका के बीच रेल सेवा का विस्तार हो इसके लिए वह केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे.
सुरक्षा चाक-चौबंद : रेलवे स्टेशन में सीएम की यात्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. रेल एसपी खुद सीएम के स्वागत में खड़े थे. यात्रियों को वैकल्पिक प्रवेश द्वार से अंदर जाने दिया जा रहा था. मुख्यमंत्री दुमका में 19 सितंबर को प्रमंडलीय झामुमो कार्यकर्ता के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए श्री सोरेन तैयारी में जुट गये हैं. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है.