रांची: भाजपा अरगोड़ा मंडल की कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष सूरज साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की जरूरत है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा दिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा होने से युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है.
अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि कैसे उसे धरातल पर उतारे. प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं से 10 गुणा अधिक है. प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खान ने कहा कि कमल को खिलाने का समय आ गया है. कार्यकर्ता जोश के साथ अपने कार्यो में जुट जायें. कार्यक्रम में आजसू नेता दिलरंजन साहू, मनोज कुमार साहू एवं अजय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
समर्पित कार्यकर्ताओं की हो रही अनदेखी: रांची. पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की हो रही अनदेखी पर पार्टी के पूर्व मंत्री और केंद्रीय सदस्य धनीनाथ साहू ने खुल कर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा: पार्टी में समर्पित कार्यकर्ता झंडा ढोते रह जाते हैं. वहीं दूसरे दलों से आनेवाले नेता को पार्टी का पदाधिकारी बना दिया जाता है. यही हाल रहा, तो नरेंद्र मोदी का सपना साकार नहीं हो पायेगा.