रांची : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा का 2014 लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने पर यहां भाजपा कार्यालय समेत अनेक इलाकों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त खुशियां मनायीं.
पार्टी के हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय पर कल प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, महासचिव बालमुकुन्द सहाय, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा समेत तमाम नेताओं के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज भी रांची और झारखंड के अनेक अन्य जिलों में मोदी की ताजपोशी पर जमकर खुशियां मनायीं और मिठाइयां बांटी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 2014 में देश में अपनी बहुमत की सरकार बनायेगी क्योंकि मोदी की लोकप्रियता इस समय समूचे देश में लोगों के बीच सर चढ़कर बोल रही है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभाध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने भी एक बयान में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किये जाने का स्वागत किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 2014 में भाजपा की सशक्त सरकार बनेगी जो आम जनता को महंगाई और भ्रष्टाचार की विकराल समस्याओं से निदान दिलायेगी.