रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि राज्य में सभी क्षेत्रों में निवेश का स्वागत किया जायेगा लेकिन शर्त यह है कि वह श्रमिकों के हितों के अनुकूल होना चाहिए.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के लिए अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ करते कहा कि नये निवेश से राज्य में विकास होगा लेकिन यदि श्रमिकों को उनका उचित महत्व और सम्मान नहीं दिया जायेगा तो ऐसा निवेश कभी भी दीर्घावधि में समाज के लिए सुखदायी नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व में गठित सरकार चहुंमुखी विकास करने के लिए विकास किया जायेगा क्योंकि रोजगार के अधिकाधिक अवसर वहीं से सृजित होंगे. लेकिन उद्योगों में श्रमिकों के लिए काम का उचित माहौल स्थापित किया जायेगा.
दास ने कहा कि उनकी सरकार सबसे पहले गरीबों का उत्थान करना चाहती है और इस उद्देश्य से सरकार की कल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तरह तय समय सीमा में सुनिश्चित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को महिलाओं की विभिन्न योजनाओं से जोडा जायेगा जिससे महिलाओं के विकास के साथ उनका सशक्तीकरण भी किया जा सके.
उन्होंने राज्य के अधिकारियों और वरिष्ठ सचिवों को माह में कम से कम दो दिन ग्रामीण इलाकों में स्वयं जाकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने को भी कहा.