रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की संभावित तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है. पहले आयोग ने नवंबर में पीटी लेने का निर्णय किया था, लेकिन अधिक अभ्यर्थी व केंद्र निर्धारण में आ रही परेशानी व कई आवेदन रद्द होने की स्थिति में आयोग ने दिसंबर में परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. आयोग में कुल 236 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन एक लाख 24 हजार 406 आवेदन आये. इसमें विभिन्न कारणों से सात हजार 654 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. आवेदन में दी गयी संख्या बैंक से प्राप्त विवरणी से अलग है.
एक ही अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक विवरणी दी गयी है. कई अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क से कम राशि जमा की है. कुछ अभ्यर्थियों ने वांछित सूचनाएं नहीं दी हैं.
आयोग ने अस्वीकृत आवेदन वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि अपील करने के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चालान की मूल प्रति या अभ्यर्थी कॉपी की छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आयोग के परीक्षा नियंत्रक के पास 20 सितंबर से पहले भेज सकते हैं. अभ्यर्थी लिफाफे पर पंचम संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2013 (आपत्ति) व आवेदन में मोबाइल नंबर व ई-मेल जरूर लिखें. अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.